500 और 1000 के नोट बंद ।

नई दिल्लीःपीएम मोदी ने एक बेहद धमाकेदार ऐलान कर दिया है जो देश की आर्थिक स्थिति में जोरदार बदलाव लाएगा. आज आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों कोबंद कर दिया जाएगा. यानी आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटचलना बंद कर दिए गए हैं. पीएम मोदी ने आज दगेश के नाम संबोधन करने का अचानक ऐलान करके सबको चौंका दिया और इस संबोधन को आर्थिक महत्व से जोड़कर चौंका दिया.3 दिसंबर 2016 तक आपके पास जो भी500 और 1000 रुपये के नोट हैं वोबैंक और डारघर में जमा कर सकते हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच आप बैंक, डाकघर में नोट जमा कर सकते हैं.एक और बड़ी खबर है कि इसी फैसले के चलते 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे और आपको कैश की जरूरत है तो 100 रुपये के नोटों का बंदोबस्त कर लें. 9 नवंबर और 10 नवंबर को आप एटीएम से 2000 रुपये से ज्यादा कैश नहीं निकाल सकते.जानें पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए क्या कहाआज पीएम मोदी ने देश के संबोधन में एक बड़ा ऐलान किया.  पीएम ने कहा, ”देश को भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए एक सख्त तदम उठाना जारी हो गया है. आज रात 8.11.2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य होगें. आज रात से 500 और 1000 के नोट महज कागज के टुकड़े रह जाएंगे. 500 और 1000 के नोट के अलावा सभी नोट पूर्व की तरह मान्य होंगे. इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिल्गी. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नबंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तकबैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं. ये 50 दिन का समय है. पैसा जमा करवाने की कोई जल्दबाजी नहींहोगी.” पीएम ने कहा, ”तत्काल आवश्कता के लिए आप अपने मान्य पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं. 10 नबंबर के बादइस सीमा में बढोतरी की जाएगी.”पीएम ने कहा, ”मानवीय दृष्टिकोण से सामन्य नागरिकों के लिए कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पतालों में 11 नवंबर 2016 कीमध्यरात्रि तक अस्पताल, रेलवे, बस और हवाई टिकट काउंटर पर पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे. इसके अलावा पेट्रोलपंप पर भी 11 नवंबर 2016 की रात 12 बजे तक पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे.”पीएम ने कहा, ”मैं आज आपसे कुछ महत्वपूर्ण विषय और निर्णय साझा करूंगा. जब आपने हमें 2014 में सत्ता सौंपी थी उस समय देश की अर्थव्यवस्था ऐसी थी कि चर्चा थीकि ब्रिक्स में स्थित I लुढ़क रहाहै. आप सभी के सहयोग और भरोसे से आज विश्व में भारत ने अपनी चमकती उपस्थिति दर्ज कराई है. ये सिर्फ दावा नहीं है, .आवाज़ IMF और वर्ल्ड बैंक से गूंज रही है. हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है और रहेगी. हमारा मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास ये मूलमंत्रहमेशा रहेगा.”
From_Anand Ankit Kumar

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Olsen
    Olsen 18 April 2023 at 23:11

    asdasd

Add Comment
comment url

Free Online Exam

FREE TEST SERIES - With Live Video Discussion Check Now, for more details ... - Limited Time Offer

Join Exam Telegram Group and Channel To Get Free Books, Notes and Latest Notification!